Posts

*मध्य प्रदेश में हुए किसानों के ऊपर हुए सो कॉल्ड अत्याचार पर दुख व्यक्त करने से पहले आइये किसान के नाम पर इस गिरोह की सच्चाई जानें..*👇👇😡😡😡

*मध्य प्रदेश में हुए किसानों के ऊपर हुए सो कॉल्ड अत्याचार पर दुख व्यक्त करने से पहले आइये किसान के नाम पर इस गिरोह की सच्चाई जानें..*👇👇😡😡😡 करीबन दस साल पहले जम्मू मे एक चोरी हुई थी जिसमे चोरो ने घर के बूढे सदस्यों से लेकर छ महिने के बच्चो तक को पेचकस से गोद कर मार डाला था बाद मे घर मे उपलब्ध सामग्री से खाना बनाकर खाया । बडौदा, सूरत, धुलिया, दिल्ली इंदौर,भोपाल, मुंबई तक मे ऐसे दर्जनो नहीं सैकड़ों केस हो चुके  जिसमें चोरी करने के बाद घर के समस्त असहाय लोगो को भी पीट पीटकर मारा गया, पेचकस से गोदा गया, सब्बल से सिर फोड दिया गया, दौलतिया जो एक जिगजैग आकार का औजारकम हथियार होता उससे पीट पीट कर हड्डियां तोड दी गईँ और मरा जान कर छोड दिया गया.. दो से तीन वर्ष पहले गुना मे एक सीए के घर चोरी हुई घर से सामान जेवरात के साथ पैसा तो गया ही सीए और उनकी पत्नि के सर को पेचकस से गोद दिया गया। मरा जान कर छोडा पर मातृ कृपा से दोनो बच गये, कैसे बचे कितने दिन अस्पताल मे आईसीयू मे रहे ये अलग कहानी। ये चोरी करने का विशेष तरिका है जो एक खास समुदाय है, जिसे अंग्रेजो ने जरायम पेशा जातियो मे गिना था

20 जुलाई से पूरे देश में लागू होगा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन...

मोदी सरकार का एक और एतिहासिक फैसला ! 20 जुलाई से पूरे देश में लागू होगा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन... कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट -2019 (Consumer Protection Act-2019) 20 जुलाई, 2020 से पूरे देश में लागू होगा. सरकार ने गुरुवार को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट-2019 को पूरे देश में लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नया कानून कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 का स्थान लेगा. नए कानून में ग्राहकों को पहली बार नए अधिकार मिलेंगे. उपभोक्ता किसी भी उपभोक्ता न्यायालयों में मामला दर्ज करा सकेगा. पहले के कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था. मोदी सरकार  ने इस अधिनियम में कई बदलाव किए हैं. इसे लागू हो जाने के बाद अगले 50 सालों तक देश में कोई और कानून बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! भ्रामक विज्ञापन पर होगी कार्रवाई नए कानून में उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापन जारी करने पर भी कार्रवाई की जाएगी. नए उपभोक्ता कानून आने के बाद उपभोक्ता विवादों को समय पर, प्रभावी और त्वरित गति से निपटारा किया जा सकेगा. नए कानून के तहत उपभोक्ता अदालतों के साथ-साथ एक केंद्रीय
Image
"यह हैं हमारे देश के महामानव"..... श्री आलोक सागर....IIT दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री , ह्यूस्टन से पी एच डी , टैक्सास से पोस्ट डाक्टरेट ,पूर्व आर बी आई गवर्नर श्री रघुराम राजन के प्रोफेसर.... विगत 32 वर्षों से किसी भी तरह के लालच को दरकिनार कर ....मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासियों के बीच रहते हुए उनके सामाजिक, आर्थिक  , शैक्षणिक उत्थान और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.                     निजी जीवन में दिल्ली में करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक श्री आलोक सागर की मां दिल्ली के मिरांडा हाउस में फिजिक्स की प्रोफेसर , पिता भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी थे,छोटा भाई आज भी आई आई टी में प्रोफेसर है.                       सब कुछ त्याग कर आदिवासियों के उत्थान के लिये समर्पित ,आदिवासियों के साथ सादगी भरा जीवन जी रहे है...रहने को घासफूस की एक झोपड़ी ,पहनने को तीन कुर्ते, आवागमन के लिए एक साइकिल-ताकि प्रकृति को नुकसान न हो.                         कई भाषाओं के जानकार श्री सागर आदिवासियों से उन्हीं की भाषा में संवाद करते हैं ... उनको पढ़ना लिखना

1992 का एक ऐसा रेप केस, जिसे जिसने भी सुना, दंग रह गया

माफ़ करना , अगर ये पढ़ कर एक बार को नींद उड़ जाये तो । 1992 का एक ऐसा रेप केस, जिसे जिसने भी सुना, दंग रह गया । आज से करीब 25 साल पहले, सोफिया गर्ल्स स्कूल अजमेर, में करीब 100 से ज्यादा लडकियों का रेप हुआ था, इन्हें ब्लैकमेल कर के किया गया था ये रेप । कांग्रेस यूथ लीडर फारूक चिस्ती, नफीस चिस्ती और अनवर चिस्ती, इस केस के मुख्य आरोपी थे । फारूक चिस्ती जो कांग्रेस यूथ का प्रेसिडेंट भी था, उसने पहले एक लड़की को बहला फुसला कर उसके साथ रेप किया, फिर उसकी न्यूड तस्वीरे निकली और उसे ब्लैकमेल कर के दूसरी लडकियों को फ़साने और उसके पास लेन को कहा । सिलसिला ऐसे ही शुरू हुआ, और वो मासूम स्कूल में पढने वाली लडकियों के साथ ये घिनोना करम होता रहा । इन तीन लोगो से शुरू हुआ ये गुनाह इतना बढ़ गया की इस में तस्वीरो के नेगेटिव साफ़ करने वालो से लेकर लडकियों को फार्म हाउस तक लाने लेजाने वाले ड्राईवर तक सब शामिल हो गए और करीब 30 लोग इन मासूम लडकियों को बारी बारी से नोचते रहे । एक एक कर के लडकिया इनके फार्म हाउस पर आती और उनके साथ जबरन 20-30 लोग रेप करते । ये जुर्म यु ही तब तक चलता रहा, जब तक इन लडकियो

राजनीति के "सचिन" और क्रिकेट के "राहुल"

Image
राजनीति के "सचिन" और क्रिकेट के "राहुल" भारत की राजनीति को समझना है तो क्रिकेट की राजनीति को समझिए, सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ को भारत की टीम में लाए थे उन्होंने राहुल के कैरियर की शुरूआत में उन्हें कई बार भारत के भविष्य का कप्तान कहा था राहुल सचिन की टीम का अभिन्न हिस्सा थे सचिन सौरभ की जगह राहुल को ही कप्तान बनाना चाहते थे लेकिन राहुल कप्तानी अपनी शर्तों पर करना चाहते थे राहुल का मानना था कि इस पद के लिए उनका अनुभव और योग्यता अभी कम है वो अभी उप कप्तान बनकर सीखेंगे और जिस दिन वो इसके लायक हो जाएंगे वो स्वयं कमान संभालेंगे , राहुल कि शैली सचिन और सौरभ  के विपरीत थी राहुल एक परिपक्व और अनुशासित खिलाड़ी थे लेकिन वो जबरदस्त हार्ड टास्क मास्टर थे और स्वयं से ऊपर टीम को रखते थे यही उनकी सबसे बड़ी खूबी थी सचिन जब कप्तान थे तब वो ओपनिंग करते थे और राहुल तीसरे नंबर पर आते थे राहुल जब कप्तान बने तो सचिन और सौरभ की अनुपस्थिति में वो ओपन करने लगे और लेकिन सचिन औऱ सौरभ  के वापिस आते ही तीसरे या 5 वे नंबर वापिस चले गए उन्होंने कभी भी अपने अहं को टीम के हित के आगे नही आन

उत्तम राजनीतिक चरित्र की घटना

*उत्तम राजनीतिक चरित्र की घटना* *1962 के भारत चीन युद्ध की हार और नेहरू जी के देहांत के पश्चात की एक घटना है ....* 🐐🦙तब के चीनी राष्ट्रपति ने भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी को एक पत्र लिखा कि *आपके सैनिक हमारी सीमा में घुस के हमारी 800 बकरियां और 100 यॉर्क चुरा ले गए ....* शास्त्री जी ने इस घटना की जांच के आदेश तत्कालीन सेना प्रमुख को दिए .... *यह बात तब के हमारे नेता विपक्ष अटल बिहारी वाजपेयी जी को जब मालूम चली तो उन्होंने अपने अनन्य सहयोगी आडवाणी जी से कहा आप कहीं से 200-300 बकरियों का इंतजाम कीजिये ....* (अटल जी ने आडवाणी जी को पूरा माजरा समझाया) .... 🦙🐐🦙🐐🐰🦙🐐🦙🐐 आडवाणी जी ने जब 300 बकरियों का इंतजाम किया तो *अटल आडवाणी अपने लाव-लश्कर के साथ उन बकरियों को ले कर पहुंच गए दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने और हर बकरी के गले में तख्ती टांग के उसपे लिख दिया चीनी बकरी ....* प्रदर्शन के दौरान अटल जी की जब चीनी राजदूत से भेंट हुई तो अटल जी ने उनसे कहा लीजिए आपकी 800 बकरियों में से *हमने 300 बकरियां ढूंढ ली है जो रास्ता भटक के भार

स्ट्रिंग_ऑफ_पर्ल्स के जवाब में #स्ट्रिंग_ऑफ_फ्लावर्स

Image
#स्ट्रिंग_ऑफ_पर्ल्स              के जवाब में     #स्ट्रिंग_ऑफ_फ्लावर्स _____________________________ ये एक ऐसी खबर है जिसके बारे में हमारे देश में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है। दरअसल यह भारत का एक सीक्रेट मिशन है, जिसने चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों की नींद उड़ा रखी है। भारत की समुद्री सीमा से दूर हिंद महासागर में 2 फौजी अड्डे स्थापित किए जा चुके हैं। मतलब यह कि भारतीय सेना ने इन आइलैंड पर अपना मिलिट्री बेस बनाया है। दुनिया के नक्शे में इन दोनों द्वीपों की लोकेशन इतनी जबर्दस्त है कि चीन और पाकिस्तान परेशान हैं। इनके नाम हैं- अगालेगा और अजंप्शन आइलैंड। इन द्वीपों पर भारतीय सेना आधुनिक हथियारों और साजो-सामान के साथ मौजूद है। बेहद खुफिया तरीके से यहां भारतीय सेना खुद को मजबूत बनाने में जुटी है। अगालेगा आइलैंड पर तो भारत ने बाकायदा एयरपोर्ट भी बनाया है। जबकि अज़ंप्शन आइलैंड पर आने जाने के लिए हवाई पट्टी बनाई गई है। इन दोनों आइलैंड्स को भारत को सौंपे जाने पर चीन और यहां तक कि भारत के वामपंथी पत्रकारों ने बहुत अड़ंगेबाजी की। इस सैनिक समझौते के खिलाफ कई झूठी खबरें उड़वाई ग